बहराइच UP,Forest department की टीम ने जिले की महसी तहसील में लोगों कोनिशाना बनाने वाले एक नर Bhediye को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया।आपरेशन Bhediye’ के प्रभारी कमांडर और बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया, “हमनेघाघरा नदी के कछार में स्थित सिसैया चूड़ामणि गांव के निकट चारा बांधकर पिंजरे और नदी किनारेबड़े-बड़े जाल लगाए थे।”
उन्होंने बताया कि आज सुबह नदी के किनारे लगे जाल में फंसते हीBhediye को पिंजरे में कैद करलिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘पकड़ा गया भेड़िया पूर्ण वयस्क नर है। हमें हमलावर Bhediye के जो पदचिह्न मिले हैं वह करीब 9 से 10 सेंटीमीटर के हैं। इस नर Bhediye के पद चिह्न भी 9-10 सेंटीमीटरही दिख रहे हैं।”बधावन ने बताया कि इस जंगली जानवर को कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के पशु चिकित्सक दीपकवर्मा की देखरेख में वन रेंज कार्यालय में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व तीन भेड़िए पकड़ेगये थे।
Bhediye
उन्होंने बताया कि पद चिह्नों और अन्य तरीकों से किए गए विश्लेषण के आधार पर माना जा रहाहै कि क्षेत्र में अभी एक और वयस्क मादा भेड़िया अपने बच्चे के साथ मौजूद है, जिसे शीघ्र ही पकड़लिया जाएगा।अपर मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने पत्रकारों से बताया, “पकड़ा गया Bhediye स्वस्थ है। इससे पूर्वपकड़े गये तीन में से एक Bhediyeकी मौत हो गयी थी, जबकि दो Bhediye को चिड़ियाघर मेंस्थानांतरित किया गया है।
आज पकड़े गये Bhediye को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी है।”
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma