Delhi, रंगों का त्योहार होली देशभर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाईगई. सुबह से ही रंगों के इस उत्सव में लोग झूमते हुए नजर आए. हालांकि, सड़कों पर शराब पीकरगाड़ी चलाने वाले लोगों को दिल्ली पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस ने सबक सिखाते हुए चालान भीकाटे. इस दौरान कुछ युवक पुलिस से बहस करते हुए भी दिखे.शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान: Delhi और ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ीचलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे.
ट्रैफिक पुलिस ने कार की खिड़कियों से काली फिल्में हटाईं और कई जिलों की सीमाओं पर वाहनों कीगहन जांच की. द्वारका, विकास पुरी, जनकपुरी और उत्तम नगर पुलिस थानों की टीमों ने स्वयंसेवकोंके साथ मिलकर होली के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया और व्यवस्थाबनाए रखी.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में जगह-जगह पुलिस की बैरिकेडिंग लगाईगई है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं
यातायात आवाजाही सुचारू रूप से जारी रहे, जिससे किसी कोसड़क पर दिक्कत और परेशानी न हो. इसके अलावा हम उन लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं,

Delhi
जोअक्सर शराब पीकर हुडदंग मचाने के लिए सड़कों पर उतरते हैं. इसके लिए लोकल पुलिस को भीचिन्हित जगहों पर तैनात किया गया है. मालूम हो कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस के अधिकजवान लगाए गए. होली और रमजान में जुम्मे की नमाज एक दिन पड़ने पर बीते दिनों काफीविवादित बयान सामने आए थे.इसे लेकर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य की पुलिस पर भी थी. इस कड़ी मेंदिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान दिन भर तैनात रहे. समय-समय पर दिल्ली पुलिस केवरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे.
इस दौरान पुलिस केवरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों को मिठाई खिलाकर और रंग लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं भीदी.हुड़दंग करने वालों के खिलाफ चालान: एडिशनल सीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया, “कलहोली के त्योहार में हमने अपने ट्रैफिक की बड़ी विस्तृत व्यवस्था की थी. कल हमने कुल 7200
अभियोग दर्ज किए हैं. विशेष तौर पर होली के अवसर पर हुड़दंग मचाने वालों के लिए दिल्ली पुलिसने कड़ा रुख अपनाया. खासकर शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा वाहनचलाने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने और दोपहिया वाहनों पर स्टंट जैसी घटनाओं की रोकथाम केलिए विशेष उपाय किए गए.
उन्होंने बताया कि कुल 7230 यातायात उल्लंघन के मामले सामने आए,जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के 1213, ट्रिपल राइडिंग के 573, बिना हेलमेट के वाहन चलाने के2376, टिंटेड ग्लास के 97 और अन्य उल्लंघनों के 2971 मामले दर्ज किए गए.
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm