Delhi में बस सफर सबकेलिए मुफ्त नहीं होगा
Delhi में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बादकई तरह के बदलावों की शुरुआत हो गई है। इनमें से एक यह है कि अब Delhi में बस सफर सबकेलिए मुफ्त नहीं होगा। वजह यह है कि रेखा गुप्ता सरकार पिंक टिकट सिस्टम को खत्म करने जारही है। Delhi की बसों में मुफ्त सफर के लिए महिलाओं को अब स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे।दिल्ली में परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मुफ्त बस सफर के लिए स्मार्ट कार्ड कीजल्द शुरुआत होने जा रही है।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जिनमहिलाओं को यह कार्ड मिलेगा उन्हें ही मुफ्त बस सफर का लाभ मिलेगा। फिलहाल जब तक स्मार्टकार्ड की शुरुआत नहीं होती है तब तक पिंक टिकट के जरिए सफर की सुविधा जारी रहेगी।किनको नहीं मिलेगा मुफ्त बस सफर, दो नियमपरिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुफ्त बस सफर योजना का लाभ दिल्ली की महिलाओंको ही मिलेगा। इस सुविधा का लाभ तभी लिया जा सकता है जब आपके पास स्मार्ट कार्ड होगा। इनदो नियमों का मतलब यह है

कि जिन महिलाओं के आधार या वोटर कार्ड में दिल्ली का पता नहीं हैउन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली की उन महिलाओं को भी मुफ्त बससफर का लाभ नहीं मिलेगा जो इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगी।क्यों ऐसा बदलाव करने जा रही है भाजपा सरकारदरअसल, भाजपा सरकार का आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान मुफ्त बस सफरके नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा था। दिल्ली की मुऱ्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था किजितनी महिलाएं सफर कर रही थीं उनसे कहीं अधिक टिकट जारी करके सरकार से भुगतान प्राप्तकिया जा रहा था।
गुप्त ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में कहा था,हम महिलाओं को मुफ्त बसयात्रा की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं… भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम महिलाओं केलिए डिजिटल यात्रा कार्ड शुरू करेंगे, जो उन्हें सरकारी बसों में कभी भी स्वतंत्र रूप से मुफ्त यात्राकरने की सुविधा देगा जिससे टिकट से जुड़ा ‘गुलाबी भ्रष्टाचार’ खत्म हो जाएगा।