UP Luknow के सरोजिनी नगर क्षेत्र में 14 वर्षीय छात्रा से कथितसामूहिक Rape के मामले में शिकायत दर्ज करने में देरी के आरोप पर अपर निरीक्षक कोनिलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गयी हैअधिकारियों नेबृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।नाबालिग की मां ने आरोप लगाया कि जब वह Rape के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिएथाने पहुंची तो पुलिस ने उसे पांच घंटे इंतजार करवाया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी), अपराध आकाश कुलहरि ने अपर निरीक्षक थाना प्रभारी (एसएचओ)अनवर अहमद पर आरोप लगने के बाद उन्हें बुधवार को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले कीविभागीय जांच भी शुरू की गयी है। प्रथम दृष्टया अहमद के खिलाफ आरोप सही प्रतीत होते हैं।पुलिस ने कथित Rape के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग एकआरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है।पुलिस के अनुसार, पीड़ित पांचवी कक्षा की छात्रा है। 23 सितंबर को सरोजनी नगर इलाके में छात्रास्कूल से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में दानिश तथा उसके एक नाबालिग साथी ने उससे बैगछीनने की कोशिश की।
Rape
विरोध करने पर दोनों ने छात्रा को जबरन कार में बैठा लिया। उसे कृष्णानगर इलाके के एक होटल में ले गए और उससे कथित रूप से सामूहिक Rape किया।पुलिस ने बताया कि बाद में उन्होंने लड़की को उसके घर के पास छोड़ दिया और भाग गए।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सरोजिनी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दानिश कोगिरफ्तार कर लिया गया है जबिक नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि जिस होटल में बलात्कार की घटना होने की बात की जा रही है उसके मालिकके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
UP International Trade Show : योगी सरकार में प्रदेश की प्रगति को प्रदर्शित करेगा लेजर शो