UP सहारनपुर में मामूली कहासुनी में की पत्नी की हत्या

UP सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कस्बा नकुड़ में एक व्यक्ति नेमामूली कहासुनी में अपनी पत्नी की हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने सोमवार को बताया कि काम-धंधा नहीं होने से डिप्रेशन में चलरहे मोहल्ला जोगियान निवासी इबने अली ने रविवार रात मामूली कहासुनी में आवेश में आकर अपनीपत्नी शहनाज (42) की लोहे के तवे से सिर पर लगातार प्रहार कर जान ले ली। पड़ौसियों ने भागतेवक्त इबने अली को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।
पूछताछ के दौरान हत्यारोपी इबने अली ने पुलिस को बताया कि वह पिछले काफी दिनों से बेरोजगारीकी हालत में था और उसका आए दिन पत्नी शहनाज से छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता था।

घटनाके दौरान क्षणिक आवेश में आकर उसने रोटी बनाने वाले लोहे के तवे से पत्नी के सिर पर लगातारप्रहार करके उसे लहुलूहान कर दिया। शहनाज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी बेटी 13 वर्षीयसोनम और 12 वर्षीय आलिया मां पर क्रूर प्रहार होते देखकर चिल्लाती रही। इबने अली ने बेटियों कोभी चुप रहने के लिए धमकाया। बेटियों की शोर की आवाज सुनकर मदद को पहुंचे जमीर अहमद परभी इबने अली ने हमलाकर घायल कर दिया। लेकिन हिम्मत दिखाकर दूसरे पड़ौसियों ने उसको दबोचलिया।उनकी शादी को 20 साल हुए थे। मृतक महिला हरियाणा के कुरूक्षेत्र के ज्योतिसर की रहने वाली थी।उनके तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।

पुलिस निरीक्षक नकुड़ अभिनाश गौतम औरसीओ एसएन वैभव पांडे फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने हत्या मेंप्रयुक्त तवा भी बरामद कर लिया है।पड़ोसियों के मुताबिक हत्यारोपी पहले नशे का आदी भी रहा है और पिछले कुछ दिनों से उसकीमानसिक हालत ठीक नहीं थी। कोई काम धंधा नहीं होने से भी वह डिप्रेशन में था।

Related posts

Leave a Comment