जम्मू के रामबन में तीन बहनों की जलकर मौत

जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के रामसू इलाके में रविवार की देर रात
एक हृदयविदारक घटना में तीन बहनों की जलकर मौत हो गयी।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक उखेराल के रामसू इलाके में कल देर रात एक घर में आग लग गयी। इसी
दौरान वहां सो रही तीन लड़कियां आग की चपेट में आ गयी। सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस और
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका। मृतकाओं की पहचान ताजनिहाल के
अब्दुल लतीफ लोन की बेटियों सान्या लतीफ (9), सैका बानो (15) और बिस्मा बानो (18) के रूप में की
गयी है।

Related posts

Leave a Comment