Gautam budh nagar के हजारों लोग Arvind Kejriwalके कार्यों से प्रेरित : राकेश अवाना

Noida :-Gautam budh nagar।जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के Arvind Kejriwal ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।इसके बाद आतिशी दिल्ली की सीएम चुनी गयी।इस्तीफा देने के बाद अब Arvind Kejriwal ने सरकारी बंगला खाली करने का ऐलान किया है।उन्होंने कहा था कि मेरे पास घर नहीं है।

पिछले दस सालों में मैंने सिर्फ सम्मान और प्यार कमाया है।लोग मुझे अपना घर देने की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन श्राद्ध के बाद, नवरात्रि की शुरुआत में मैं आपके घरों में से एक में आकर रहूंगा।इस बीच Noida के आप नेता राकेश अवाना ने अरविंद केजरीवाल कोअपने घर में आकर रहने की अपील की है।बता दे कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwalके प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन प्रकट करते हुए Gautam budh nagar के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि Arvind Kejriwal और उनके परिवार के लिए मेरे घर के दरवाज़े हमेशा खुले हैं।

Arvind Kejriwal

जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा अगर अरविंद केजरीवाल चाहे तो वह मेरे घर आकर रहे सकते हैं।मुझे और मेरे परिवार को बहुत खुशी होगी।राकेश अवाना ने अपने बयान में कहा कि Arvind Kejriwal ने देश और समाज के लिए जो सेवा की है, वह अतुलनीय है।अगर Arvind Kejriwal नोएडा स्थित मेरे आवास पर आकर रहे तो यह है मेरे लिए गर्व की बात होगी कि ऐसा सशक्त और ईमानदार नेता हमारे घर में रहे।यह समर्थन Arvind Kejriwal के प्रति उस विश्वास और भरोसे को दर्शाता है,जो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उत्तर प्रदेश की जनता के दिलों में है। श्री अवाना ने आगे कहा कि गौतमबुद्धनगर के हजारों लोग अरविंद केजरीवाल के कार्यों से प्रेरित हैं और उनके नेतृत्व को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं। वे हमारे लिए सिर्फ नेता नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य हैं।

जिलाध्यक्ष अवाना का यह कदम उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक संदेश है कि Arvind Kejriwal के प्रति उनका समर्थन अटूट है, चाहे राजनीतिक परिस्थितियां कैसी भी हों।

UP : कुएं में उतरे दो मजदूरों की मौत, गैस रिसाव से हादसे का अंदेशा

Related posts

Leave a Comment