Noida thak thak gang
Noida, सेक्टर-58 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर कीमतीसामान चोरी करने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों को मंगलवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारकिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बतायाकि पुलिस आज तड़के सेक्टर-62 के पास तलाशी कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल से आ रहेकुछ लोगों को जब उसने रुकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए भागने लगे।
उन्होंने बतायाकि पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस गोली चला दी जिसपर पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाईकी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एजाज नामक एक बदमाश के पैर में लगी है।उन्होंने बताया कि मौके से भाग रहे आसिफ उर्फ हाशिम, अमरदाज, खुर्रम को पुलिस ने पीछा करकेपकड़ लिया। अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, छह मोबाइल फोन, एक चाकू आदि बरामद किया है। उन्होंने बतायाकि एजाज के ऊपर पूर्व में छह, अमरदाज के ऊपर पूर्व में 12, आसीम के ऊपर पूर्व में छह तथाखुर्रम के ऊपर पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
एनसीआर में कारों काशीशा तोड़कर की गयी दर्जनों चोरियों में अपनी भूमिका कबूल की है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
UP : कुएं में उतरे दो मजदूरों की मौत, गैस रिसाव से हादसे का अंदेशा