Stock market में भारी गिरावट से निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये डूबे

Stock market में तेज गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों के5.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से अधिक गिर गया। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों,विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुझान सेस्थानीय बाजारों में कमजोरी आई।बीएसई सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर बंद हुआ। दिन के कारोबारमें यह 948.31 अंक या 1.19 प्रतिशत गिरकर 78,547.84 पर आ गया था।बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,29,525.42 करोड़ रुपये घटकर4,37,24,562.57 करोड़ रुपये रह गया।
बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.26 प्रतिशत और मिडकैप में 0.98 प्रतिशत की गिरावट आई।

क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो बिजली में 2.79 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 2.20 प्रतिशत, पूंजीगतसामान में 2.14 प्रतिशत, वाहन में 1.95 प्रतिशत, औद्योगिक उत्पादों में 1.82 प्रतिशत और धातु में1.52 प्रतिशत की गिरावट हुई।बीएसई पर कुल 2,742 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,226 में तेजी आई और 93 में कोई बदलावनहीं हुआ।

Related posts

Leave a Comment