Muzaffarnagar जिले में आठ लोग एक आवारा कुत्ते के काटने से घायल

Muzaffarnagar जिले के ककरौली थाने के अंतर्गत बेहड़ासादात गांव में सोमवार की शाम एक आवारा कुत्ते ने छह बच्चों समेत आठ लोगों को काट लिया,जिससे वे घायल हो गए।प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मोरना के प्रभारी डॉ सतेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि कुत्ते के काटनेके बाद अर्श (5), शहजाद (6), शिया (10), अल्तमस (12), अमन (11), विवेक (20) और शानमोहम्मद (75) समेत आठ लोगों को मोरना के सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज के इंजेक्शन
लगाए गए।

Related posts

Leave a Comment