नई दिल्ली,। उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस टीम ने जानलेवा Chinese manja बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से मांझे के 50 रोल बरामद हुए हैं।आरोपी केवल अपने जानकार लोगों को ही मांझा बेचता था और मांझा रखने के लिए अपनी दुकान मेंविशेष जगह भी बना रखी थी।
Chinese manja
पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि 27 जुलाई को एएटीएसको मांझा बेचे जाने के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कबीर नगर स्थितदुकान में छापा मारा और दुकानदार सन्नी को गिरफ्तार कर लिया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने Kejriwal के खिलाफ अंतिम आरोप पत्र दाखिल किया