Ghaziabad, नए कानून के तहत सीसीटीएनएस, ई-फोरेंसिक, ई-कोर्ट, ई-साक्ष्य, ई-प्रिजन पोर्टल एक दूसरे से जुड़ेंगे। इससे पुलिस के साथ ही लोगों को भी कोर्ट, जेल केकागज व फाइलों के बोझ से मुक्ति मिलेगी। एक ही क्लिक में किसी भी प्रकरण का पूरा रिकॉर्डसामने होगा।
Ghaziabad
पुलिस, कोर्ट में काम करने वाले कर्मी प्रकरण से संबंधित कागज, साक्ष्य या फाइल गुमहोने का बहाना नहीं बना सकेंगे। पुलिस को मेडिकल, फोरेंसिक रिपोर्ट कोर्ट में ले जाकर पेश नहींकरनी पड़ेगी। बल्कि वह एक ही क्लिक में जज के सामने स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।
Ghaziabadक्योंकि नएकानून में ई-साक्ष्य पोर्टल पर जांच अधिकारी प्रकरण से जुड़े सभी दस्तावेज, रिपोर्ट, बयान अपलोडकरेंगे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma