भारतीय सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने शनिवार को खेल केसभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की जिसके बाद Cricket जगत ने उनके सकारात्मक रवैये औरटीम भावना की सराहना की जबकि भावुक प्रशंसकों को उनके मैदान पर जश्न मनाने के अनोखेतरीके की कमी खलेगी।
Cricket जगत से Shikhar Dhawan का संन्यास
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली के युग के बाद शीर्ष क्रम टीम कोशानदार योगदान देने वाले धवन ने देश के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मैच दो साल पहले खेलाथा। उन्होंने अपने करियर मे भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले।धवन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में सहवाग की जगह ली थी और नजफगढ़ का नवाब‘एक्स’ पर उन्हें सबसे पहले बधाई देने वालों में शामिल था। सहवाग ने लिखा, ‘‘बधाई हो Shikhar Dhawan।
जब से आपने मोहाली में मेरी जगह ली, आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ वर्षों में कुछशानदार प्रदर्शन किये। आप मौज-मस्ती करते रहें और जिंदगी को पूरी तरह से जिएं। आपको हमेशाके लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।’’
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
ricket जगत से संन्यास लेने वाले Shikhar Dhawan के करियर के कसीदे गढ़े