Noida सरकार को हो रहा राजस्व नुकसान,बिजली विभाग मूकदर्शक

Noida।शहर में बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही बिजली चोरी के सम्बन्ध में नोवरा संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल शहर के मुख्य अभियंता हरीश बंसल से मिला।इस दौरान उन्होंने ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर 132 Noida के मंदिर में बिजली चोरी सम्बन्धी एक प्रार्थना पत्र की जानकारी साझा की जो ट्रस्ट द्वारा 21 /06 /2024 को एसडीओ महोदय , विद्युत् वितरण खंड ,पंचम ,नॉएडा सेक्टर 108 को रिसीव करवाया था।

जिसकी एक प्रतिलिपि (अधिशाषी अभियंता ) सेक्टर 20 को भी रिसीव करवाई गयी थी ,किन्तु आजतक भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व अजीत सिंह तोमर बजरंगी , नोवरा अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के कोशाध्यक्ष्य रंजन तोमर एवं गौरव तोमर ने एक ज्ञापन इस बाबत चीफ को सौंपा।

ज्ञापन मेंरंजन तोमर ने बताया कि सेक्टर 132 के ग्राम रोहिल्लापुर के मंदिर में बिजली चोरी करके राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।जिसकी सभी गांव वासी घोर निंदा करते है।गांव वासी इसकी शिकायत कई बार स्थानीय बिजली घर व बिजली विभाग के अधिकारियो को दे चुके है।लेकिन फिर भी आज तक कोई कारवाई नहीं हुयी है।


रंजन तोमर का आरोप है कि कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए इस मामले में कारवाई नहीं कर रहे है।

Noida सरकार को हो रहा राजस्व नुकसान,बिजली विभाग मूकदर्शक

Related posts

Leave a Comment