Noida Authority
Noida Authority के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ० लोकेश एम० द्वारा नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे का भ्रमण किया गया, जिसमें उनके द्वारा सैक्टर-14ए प्रवेश द्वार से एक्सप्रेस-वे के चैनेज 10.00 किमी० तक के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के साथ विभिन्न अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान एक्सप्रेस-वे पर सैक्टर-16ए के समीप ए.पी.जे. स्कूल के पास निर्मित ट्रेन की ऊँचाई अत्यधिक पाई गई, जिसकी ऊँचाई कम करते हुए 150 से 200 एम.एम. तक रखने हेतु निर्देशित किया।एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे का सम्पूर्ण अनुरक्षण एवं सेन्ट्रल वर्ज पर पेन्टिंग इत्यादि कार्य अगले सप्ताह तक प्रारम्भ कराये जाने हेतु वर्क सर्किल 9 एवं वर्क सर्किल-10 को निर्देश दिये।
नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पलाईओवर के समीप एन.टी.सी. द्वारा अनावश्यक स्टोर निर्मित किया हुआ पाया गया, जिसको तत्काल हटवाने हेतु एन.टी.सी. को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त उक्त स्थल पर स्थित पार्क को कंसल्टेन्ट के माध्यम से रि-डिजाइन कराते हुए पुनर्विकसित किये जाने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया। साथ ही उक्त पार्क के मध्य फाउन्टेन स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। महामाया फ्लाईओवर के समीप सैक्टर-44 की ओर रात्रि में प्रायः अंधेरा रहता है, जिसके दृष्टिगत उक्त स्थलों पर डेकोरेटिव लाईटें लगाकर प्रकाशमान किये जाने हेतु विद्युत/यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया।
एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर के समीप बाहय विज्ञापन विभाग द्वारा लगवाया गया यूनिपोल जर्जर स्थिति में पाया गया, जिसका तत्काल अनुरक्षण कराये जाने हेतु बाह्य विज्ञापन विभाग को निर्देशित किया गया।
महामाया फ्लाईओवर से ग्रेटर नौएडा की ओर 1 किमी० दूरी पर टाईले लगायी गई हैं, जिनका लेवल सड़क के लेवल से असमान है, जिनको सड़क के लेवल पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
स्काईमार्क के समीप Noida Authority द्वारा कराये जा रहे क्रॉसिंग सुधार एवं क्योस्क लगाने के कार्य का निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में किये गये दो भ्रमणों के दौरान उक्त स्थल पर आने वाली दुर्गन्ध के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था, किन्तु आज तीसरे भ्रमण के दौरान भी उक्त दुर्गन्ध की स्थिति यथावत् पायी गई। इस सम्बन्ध में समीपस्थ नाले में जिस ग्रुप हाउसिंग सोसाईटी का सीवेज प्रवाहित हो रहा है, उसके विरुद्ध तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु जल विभाग को निर्देश दिये गये।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सैक्टर-38ए स्थित बॉटेनिकल गार्डन बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया गया तथा उक्त बस स्टैण्ड को व्यवस्थित एवं आकर्षक रूप देने हेतु उक्त बस स्टैण्ड की रिमॉडलिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया।