नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश यादव का ज़ोरदार स्वागत
Noida काँग्रेस कमेटी नोएडा के पूर्व महासचिव रामकुमार शर्मा एवं कांग्रेसी नेता आरके प्रथम के नेतृत्व में सेक्टर 19 बारात घर मे काँग्रेस केनवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव का स्थानीय निवासियों ने फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा है कि नोएडा के निवासियों के सहयोग स्नेह से पुन कांग्रेस पार्टी ने जिम्मेदारी दी है।हम सब मिलकर जनता की आवाज को मजबूत तरीके से सँघर्ष करेंगे। आप सभी का ह्र्दय से आभार।पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि काँग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नोएडा में जमीनी स्तर में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।काँग्रेस पार्टी से सदैव जनता के हितों के लिए सँघर्ष किया है।
पूर्व एआईसीसी सदस्य राजकुमार भारती ने सभी से आव्हान किया है कि आप सभी हमारे साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करो और हमें समस्याओं से अवगत कराएं।जिससे पार्टी स्तर से समाधान करवाने के लिए सँघर्ष किया जा सके।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,वरिष्ठ नेता राजकुमार भारती, प्रदेश सदस्य यतेद्र शर्मा,वरिष्ठ नेता कैप्टन पीएस रावत,पूर्व सदस्य सतेंद्र शर्मा,वरिष्ठ नेता विक्रम सेठी,पूर्वांचल के वरिष्ठ नेता दयाशंकर पांडेय,वरिष्ठ नेता विक्रम चौधरी,वरिष्ठ नेता रामकुमार शर्मा,वरिष्ठ नेता आरके प्रथम सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।