शराब की दुकान खुलने को लेकर उद्योगपतियों द्वारा विरोध
Noida ।औद्योगिक क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने को लेकर आजउद्योगपतियों और स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध किया।आरोप है कि दुर्गा मंदिर और मस्जिद के पास नियमों के विपरीत एक शराब की दुकान संचालित हो रही है।जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों में
भारी रोष है।
बता दे कि इसको लेकर एसोसिएशन ऑफ कॉमन फैसिलिटी एरियाज फॉर इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों नेशासन व प्रशासन को पत्र लिखकर इस दुकान को तत्काल बंद कराने की मांग की है।एसोसिएशन के महासचिव सतनारायण गोयल ने बताया कि यह औद्योगिक क्षेत्र 1973 से स्थापित है और यहां शराब की दुकान का खुलना औद्योगिक वातावरण को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।
इसके अलावा, इस शराब की दुकान के स्थान को लेकर भी गंभीर आपत्ति जताई गई है, क्योंकि यह दुकान एक प्राचीन दुर्गा मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। नियमानुसार, किसी भी धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान या अस्पताल के पास शराब की दुकान खोलना प्रतिबंधित होता है। उत्तर प्रदेश आबकारी नीति के तहत कम से कम 100 मीटर की दूरी तक ऐसे प्रतिष्ठानों के पास शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाती।
इस मामले में नियमों का उल्लंघन हुआ है, जिसके चलते इसे तुरंत बंद कराया जाना चाहिए।