Noida शराब की दुकानों और कैन्टीन पर सख्त निगरानी, किए जा रहे गोपनीय परचेज टेस्ट

Noida आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहतआबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 ने विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। इस दौरान भंगेल गेझा रोड, नगलीवाजीदपुर, सेक्टर-135 और रायपुर यमुना पुश्ता बेरी वाला रोड स्थित देशी, विदेशी और बियर कीदुकानों का जायजा लिया गया। साथ ही कैन्टीन की भी गहनता से चेकिंग की गई। दुकानों परनियमों का पालन सुनिश्चित किया गया और गोपनीय टेस्ट परचेज भी करवाए गए। यह सुनिश्चितकिया गया कि निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब बिक्री नहीं हो रही हो और CCTV रिकॉर्डिंग सहीसे चल रही हो।


गार्डन गैलेरिया के रेस्टोरेंट और बारों का किया निरीक्षणआबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल क्षेत्र-2 ने गार्डन गैलेरिया स्थित विभिन्न रेस्टोरेंट और बारों कानिरीक्षण किया। इन स्थानों में इवेंट बार रेस्टोरेंट, मिनिस्ट्री ऑफ साउंड, ट्रिपी टकीला, बिग बॉयजलाउंज, इल्यूजन और कई अन्य प्रमुख बार शामिल थे। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गयाकि सभी बार नियमों के तहत संचालन कर रहे हैं। रेस्टोरेंट और बार संचालकों को चेतावनी दी गईकि अगर परिसर में बिना लाइसेंस की शराब पाई गई या अन्य प्रांत की शराब मिलती है, तो कड़ीकार्रवाई की जाएगी।


नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

आबकारी निरीक्षकों ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी दुकानों पर POS मशीन का 100 प्रतिशतउपयोग किया जा रहा हो और बिक्री निर्धारित नियमों के अनुसार की जा रही हो। निरीक्षण के दौरानपाया गया कि सभी शराब की दुकानों में रिकॉर्डिंग और बिक्री प्रक्रिया सही से चल रही है। इसकेअलावा रेस्टोरेंट बार संचालकों को उनके परिसर में नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही कीचेतावनी दी गई है।

Related posts

Leave a Comment