गैर-कानूनी ढंग से मंगाई गई 55 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद

दिल्ली सीमा शुल्क (निवारक) अधिकारियों ने तलाशी में 55.23
लाख रुपये मूल्य की 5.48 लाख से अधिक विदेशी सिगरेट बरामद की हैं जिनके पैकेट पर अनिवार्य
सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी मौजूद नहीं थी।


वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इन सिगरेट पैकेट को सीमा शुल्क की चोरी करते हुए
देश में अवैध रूप से आयात करने या तस्करी करने की आशंका है। इन पैकेट की ‘सिगरेट और अन्य
तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) संशोधन नियम, 2022’ का उल्लंघन करते हुए घरेलू बाजार में
आपूर्ति की जा रही थी।


मंत्रालय ने कहा, ‘एक खुफिया सूचना के आधार पर सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्त कार्यालय, दिल्ली के
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तलाशी ली और लगभग 55.23 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मूल की
5,48,800 लाख सिगरेट बरामद कीं।’

Related posts

Leave a Comment