Noida में किसानो का जबरदस्त प्रदर्शन

Noida अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानो ने सोमवारको यहां जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की।भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के तत्वावधान में हजारों की संख्या में किसान अपनी विभिन्नमांगों को लेकर नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित हुए। दिल्ली की ओर जाने की कोशिशकर रहे किसानो को सुरक्षा बलों ने बेरीकेडिंग लगा कर रोक दिया हालांकि कुछ स्थानो पर किसनो नेबेरीकेडिंग को ध्वस्त कर दिया और महामाया फ्लाईओवर से गुजर कर चिल्ला बॉर्डर तक पहुंच गए।

चिल्ला बॉर्डर पर किसी भी अप्रिय हालात से बचने के लिये लगभग 4000 पुलिसकर्मी तैनात कियेगये थे। मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही। किसानो के प्रदर्शन के चलते ग्रेटर नोएडा व नोएडाएक्सप्रेसवे पर भी जाम की स्थिति बनी रही। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुबह से ही लंबा जाम लगगया।भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस किसानों को रोक रही है जबकि उनकी समस्या कासमाधान दिल्ली से ही निकलेगा। नोएडा सेक्टर 95 में दलित प्रेरणा स्थल के पास अधिकारियों के
साथ बातचीत से समाधान नहीं निकलने से किसान वहीं धरने पर बैठ गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र जारी रहने के चलते किसानो को रोकाजा रहा है। किसी भी अप्रिय हालात से बचाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर भारी संख्या मेंसुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

Noida में किसानो का जबरदस्त प्रदर्शन

Related posts

Leave a Comment