नोएडा में NEET परीक्षा स्कैम पर सपा का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

नोएडा, NEET परीक्षा धांधली मामले में वह बढ़ती हुई रेल दुर्घटना को देखते हुएशनिवार को सपा नोएडा महानगर संगठन ने महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सिटीमजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति केनाम संबोधित ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने करने की मांग की।


केंद्र सरकार की कलई खोलीमहानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने NEET परीक्षा में हुई धांधली पर सवाल उठाते हुए कहा किभ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करने वाली केंद्र सरकार की कलई खोलकर रख दी है शिक्षा औरप्रतियोगी परीक्षा भी अब देश में भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं रही ये शर्म की बात है। वहीं पूर्व प्रत्याशीसुनील चौधरी ने पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करनेकी मांग की।

NEET

उन्होंने तत्काल यह मांग की शिक्षा मंत्री व रेल मंत्री को तुरंत उनके पद से बर्खास्तकिया जाए।पेपरलीक मामले में हो सीबीआई जांचमीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने नीट परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग की साथ ही साथ NEET पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की। प्रदर्शन में मौजूद मुख्य लोगों में भीष्म यादव,मोहम्मद नौशाद, दिव्यांशु यादव, पिंटू यादव, टीटू यादव, मोहम्मद तनवीर, बब्बू यादव, गौरव यादव,रामवीर यादव, सुमित अंबावत, बबली शर्मा, अनिल पंडित, राणा मुखर्जी मोहित चौधरी, बृजेश यादव,जयवीर यादव, रवि पर्चा, लोकेश यादव, शेखर यादव, बाबूलाल बंसल, कमल गौतम, मिथिलेश,

अनुराग यादव, नेहा पांडे, रोहित यादव, सौरभ चौहान, राहुल यादव, बिल्लू सैफी, राजकुमार गुप्ता,रिंकू यादव, विमला, वीर बहादुर और गुलजार अल्वी मौजूद रहे।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://नोएडा में NEET परीक्षा स्कैम पर सपा का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Related posts

Leave a Comment