अवैध शराब और मादक पदार्थ
Noida प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है।प्रदेश सरकार का कहना है कि ऐसे कार्यों में संलिप्त माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी और सार्वजनिक स्थानों पर उनके पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि राष्ट्र के खिलाफ अपराध में शामिल ऐसे अपराधियों को सबक सिखाया जा सके।
लेकिन अवैध कार्यों में लिप्त लोग मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रख खुलेआम अपना अवैध कारोबार चला रहे है।शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।एक तरफ मादक तस्करों के हौसले बुलंद है वही दूसरी ओर पुलिस मूकदर्शक बन कर बैठी हुयी है।बात करे नोएडा के थाना फेस -1 क्षेत्र की तो ये क्षेत्र मादक पदार्थो की तस्करी का गढ़ बन चुका है।पुलिस इस पर अंकुश लगा पाने में अक्षम साबित हो रही है।जिसकी वजह से अपराधियों की पौ बारह किए हुए है।
इनमें लिप्त अपराधी भी पुलिस से बेखौफ हो मादक पदार्थो की तस्करी जोरों पर कर रहे हैं।वही इसी थाना क्षेत्र की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मादक तस्कर खुलेआम मादक पदार्थो की तस्करी करती नजर आ रही है।विडियो थाना थाना फेस-1 क्षेत्र के सैक्टर 8 धर्मकाटा के पास है। बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार को पप्पू नामक व्यक्तिचलवा रहा है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नाबालिक लड़की गांजा बेच रही है।मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी अभी तक कोई कारवाई नहीं हुयी है।
अब देखना है पुलिस इस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है या फिर मादक तस्कर खुलेआम अपना अवैध कारोबार यू ही चलाते रहेंगे।