Noida थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान सेक्टर 76 मैट्रो स्टेशन नोएडा के पास एसेन्ट गाडी आती दिखाई दी जिसको रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूके और तेजी से गाडी को भगाने लगे। पुलिस बल द्वारा शक होने पर पीछा किया गया तो कार में सवार व्यक्तियों द्वारा कार से उतरते हुये पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
जिसमें पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान सोनू पुत्र कैलाशचन्द नि0 दरीरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है तथा अन्य 02 अभियुक्तों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अभि0 पवन कुमार पुत्र स्व0 सुन्दर नि0 दहरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 31 वर्ष व अभि0 रघुवंश पुत्र बबली सिंह नि0 अछरोंडा थाना परतापुर जिला मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है। जिनके कब्जे से 01 एसेन्ट कार रजि0 न0ं एचआर 55 एई 5628, 03 इलैक्ट्रोनिक डिवाइस (कार चोरी सम्बन्धित), 01 आरसी, 02 अन्य गाडियों की चाबियाँ व एक तमंचा .315 बोर मय एक खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुये।
Noida

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर जानकारी हुयी की उनके द्वारा चोरी की गयी अन्य कार व उनके साथी सहअभियुक्त एक अन्य जगह पर उनका इंतजार कर रहें है। अभियुक्तों की निशादेही पर अन्य तीन अभियुक्तगण गुरमीत सिंह पुत्र सरदार बेल सिंह नि0 टी-235 ए 48 बलजीत नगर पटेल नगर दिल्ली उम्र करीब 55 वर्ष, सतीश पुत्र धर्म सिंह नि0 लडरावन थाना बहादुरगढ जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 40 वर्ष व अमित पुत्र राधेश्याम नि0 खानपुर देवली थाना नेपसराय दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष को मय 06 चोरी की कार, 01 हैडलाइट व 01 सोकर (होन्डा सिटी कार) व 06 फर्जी नम्बर प्लेट, 03 अन्य गाडियों की चाबियाँ व 01 पैचकस सहित गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है, इनके द्वारा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर0 में काफी कार चोरी की घटनायें कारित की गयी है, जिनके ऊपर एक दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमें दर्ज है।
http://Greater noida सीमा हैदर की हुई गोद भराई की रस्म
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm