inspectionबहराइच डीएम का सख्त निर्देश-बाहर की दवा लिखी तो doctor पर होगी कार्रवाई

बहराइच, जिलाधिकारी ने मंगलवार को चित्तौरा विकास खंड में स्थित कार्यालयोंएवं परिसर की साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, उपलब्ध संसाधनों का inspection लिया।जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चित्तौरा, सीडीपीओ कार्यालय तथासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा का औचक inspection किया।

ब्लाक कार्यालय में मनरेगा सेल केनिरीक्षण के दौरान बीडीओ सौरभ पाण्डेय को निर्देश दिया कि अमृत सरोवरों के अवशेष कार्य को शीघ्रपूर्ण कराएं।एडीओ पंचायत कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि वर्ष 2023-24 व 2024-25 के
व्यक्तिगत शौचालयों तथा सालिड वेस्ट मनेजमेन्ट से सम्बन्धित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करायाजाय। स्थापना पटल के inspectionके दौरान निर्देश दिये गये कि गार्ड फाइल को व्यवस्थित रखने कीबात कही।

inspection

ब्लाक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि वैकल्पिक ऊर्जाके लिए सोलर प्लान्ट लगवाएं तथा सभागार को सुसज्जित भी किया जाय।ब्लाक कार्यालय के inspectionके बाद डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा का inspection करचिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, महिला वार्ड,प्रसव कक्ष, ओपीडी, एक्सरे कक्ष व शीतल जल की उपलब्धता इत्यादि का inspection कर मरीज़ों वउनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।


डीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि यहां पर आने वाले मरीज़ों को सीएचसी से ही दवाएंउपलब्ध करायी जाएं तथा बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. तबरेज़ कोनिर्देश दिया कि चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ-सफाई और बेहतर रखी जाय तथा रिक्तस्थनों पर शोभाकार पौधे रोपित करा दिये जाएं।

inspectionके दौरान सभी 06 चिकित्सक तथा 23 केसापेक्ष 21 पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित पाये गये। जबकि 02 कार्मिक अवकाश पर थे।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://फॉरच्यूनर Car ने बाइक को मारी टक्कर, मजदूर की मौत

Related posts

Leave a Comment