Noida थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर एक्ट और लूट के मामलों में वांछित कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से इनामी बदमाश जतिन उर्फ चीता घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि, पुलिस टीम यदु पब्लिक स्कूल रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि थाना सेक्टर-113 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित इनामी बदमाश जतिन उर्फ चीता काले रंग की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर सर्फाबाद गांव से टिवोली तिराहे की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर बाइक सवार पीछे मुड़ने लगा। पीछा करने पर वह टिवोली के सामने कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया।
Noida

घबराहट में उसकी बाइक फिसल गई और वह जमीन पर गिर गया। खुद को घिरा देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में जतिन उर्फ चीता (पुत्र मनोज, निवासी ग्राम शबाना, थाना कपूरपुर, जनपद हापुड़) एक कुख्यात बदमाश है, जो वर्तमान में नोएडा के सलारपुर में किराए पर रह रहा था। जतिन उर्फ चीता से बरामद बाइक उसने तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा से लूट के इरादे से चोरी की थी।
जनवरी की शुरूआत में लूटे थे फोन
जनवरी के पहले सप्ताह में उसने नोएडा में राह चलती एक महिला से दो मोबाइल फोन लूटे थे। इसके अलावा, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 1 अक्टूबर को मुंबई के ठाणे में एक महिला के गले से चेन लूटी थी। इस मामले में उसके साथी प्रवीण को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद जतिन मुंबई से भागकर नोएडा आ गया था। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए जतिन उर्फ चीता का लंबा आपराधिक इतिहास है। गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट में वांछित होने के कारण गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने उस पर 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया था।
पकड़ा गया बदमाश लूट और झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम देता रहा है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
http://Greater noida गेस्ट हाउस में युवक पर जानलेवा हमला
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm