Greater noida में एक गेस्ट हाउस में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने दो दोस्तों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र की है, जहां गुरुवार रात को चार हमलावर लाठी-डंडे लेकर गेस्ट हाउस में घुस गए।

पीड़ित आयुष यादव ने बताया कि वह जिला कारागार परिसर में रहते हैं और उनके दोस्त मोहित भट्ट कारागार के पास एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। गुरुवार रात को घरबरा गांव के चार लोग वहां पहुंचे और मोहित पर हमला कर दिया। जब आयुष ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी नहीं बख्शा गया। हमले में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित का आरोप है कि मोहित का हमलावरों से रुपयों का लेनदेन था, जिसके चलते यह हमला किया गया। हमलावर मौके से भागने से पहले जान से मारने की धमकी भी दे गए। शुक्रवार को पीड़ित की शिकायत पर ईकोटेक कोतवाली पुलिस ने लविश भाटी और हर्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
http://Greater noida गेस्ट हाउस में युवक पर जानलेवा हमला
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm