Noida के किसानों को प्राधिकरण ने बड़ी सौगात दी है। प्राधिकरण नेकिसानों को आबादी के भूखंड आवंटन पत्र वितरण करना शुरू कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण केसेक्टर-6 स्थित कार्यालय में किसानों को नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने आबादी के भूखण्डआंवटन पत्र वितरण किए। लगभग 24 किसानों को यह आवंटन किया गया। शेष पात्र किसानों कोभी आगे चिन्हित कर भूखण्ड प्रदान किये जाऐंगे।
Noida
किसानों को आवंटन पत्र बांटने के बाद विधायकपंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम तथा सभी अपर मुख्यकार्यपालक अधिकरियों एवं सभी विभागों डी.जी.एम. के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नोएडा शहरमें प्रगतिरत विकास कार्यों व भविष्य में आने वाले नए प्रोजक्ट्स के कार्यों की जानकारी ली।
समीक्षाबैठक में गांवों से आ रही सीवर की समस्या, गावं व सैक्टर में पेयजल, सडक़ों एवं सफाई कीसमस्या, विद्युत व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, उद्यान आदि के संबंध चर्चा की।
http://Noida के किसानों को बड़ी सौगात विधायक ने बांटे भूखंड आवंटन पत्र
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm