Noida,दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर की थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हत्या केमामले में पुलिस ने उसके किराएदार को गिरफ्तार किया है। किराएदार का कहना है कि डॉक्टर नेउसकी प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत की थी जिसकी वजह से उसने उसे मार डाला।पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली केकुंडली निवासी डॉ दिनेश गौड़ (50 वर्ष) का ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के संजय विहार कॉलोनी मेंएक मकान है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को उन्होंने कुशीनगर निवासी इम्तियाज (आरोपी) वएक महिला को अपने मकान का एक कमरा किराए पर दिया था।

Noida दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर की थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हत्या
अवस्थी के अनुसार, आरोपी इम्तियाज से पूछताछ में उसने जानकारी दी कि 25 जनवरी की रातदिनेश शराब पीकर आया और इम्तियाज और उसकी प्रेमिका को कमरे में बुलाया। आरोपी केअनुसार, दिनेश थोड़ी-थोड़ी देर में किसी बहाने से उसे कमरे से बाहर भेज रहा था और इस दौरान वहमहिला के साथ छेड़छाड़ भी करने लगा।अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने देखा कि उसकी महिला मित्र के साथ दिनेश अश्लील हरकत कर रहाहै, तो दोनों के बीच हाथापाई हुई। आरोपी ने अपनी महिला मित्र को ऊपर कमरे में भेजा, तथा दिनेशके कमरे में पड़े हथौड़े से उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार किए।
दिनेश बेहोश हो कर गिर गया तब आरोपीने पास ही पड़े सर्जिकल ब्लेड से उसके पेट पर हमला कर दिया।डीसीपी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ वहां से भाग गया। उन्होंनेबताया कि आरोपी इम्तियाज को बुधवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज उसेअदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेशदिया है।अवस्थी ने बताया कि 44 वर्षीय आरोपी के छह बच्चे हैं। उसकी प्रेमिका की उम्र 32 वर्ष है औरउसके दो बच्चे हैं। पिछले दो साल से दोनों अपने परिवार से अलग रह रहे हैं।
पुणे में दोनों कीमुलाकात हुई थी। वहां से दोनों ग्रेटर नोएडा आ गए तथा एक साथ रहने लगे। दोनों नौकरी कीतलाश में थे और डॉक्टर ने दोनों को नौकरी लगवाने का भी आश्वासन दिया था।
http://Mahakumbh हादसे की जांच : न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm