Arvind Kejriwal के लिए तलाश किया जा रहा नया घर, जल्द छोड़ देंगे सीएम आवास

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्वमुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के लिए नये घर की तलाश जोर-शोर से हो रही है। माना जा रहा है किश्राद्ध खत्म होते ही और नवरात्रि के शुरुआत में वह सीएम आवास खाली करके अपने दूसरे घर में
शिफ्ट हो जाएंगे।आतिशी के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद से घर की तलाश की कवायद और भी ज्यादा तेज होगई है। अरविंद केजरीवाल के लिए उनकी विधानसभा नई दिल्ली के अंतर्गत ही नया आवास तलाशकिया जा रहा है।

Arvind Kejriwal से पार्टी के कई विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता और आम नागरिक अपनी सामाजिकआर्थिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना उन्हें घर की पेशकश कर रहे हैं।कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर आए Arvind Kejriwalने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल अपनासरकारी आवास छोड़ देंगे।

Arvind Kejriwal


फिलहाल, वह कब तक अपना सरकारी आवास खाली करेंगे इसकी कोई तारीख सामने नहीं आई है।लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह नवरात्र में ही दूसरे घर में शिफ्ट हो जाएंगे।गौरतलब है कि साल 2013 में सीएम बनने के बाद वे तिलक लेन स्थित घर में रहे। फरवरी 2015के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद वे सिविल लाइंस इलाके में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास
में रहे।Arvind Kejriwal के आवास के लिए केंद्र सरकार से मांग की गई थी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्टनहीं हुआ है कि केंद्र की तरफ से उन्हें कोई घर मिलेगा या नहीं।

फिर भी उनके घर की तलाश तेजीसे की जा रही है। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही लुटियन जोन के किसी इलाकेमें शिफ्ट हो सकते हैं।

Noida Police ने सीनियर सेल्स हेड को डेटा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

Related posts

Leave a Comment