Noida में मेट्रो स्टेशन के पास New born baby

Noida , थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बनेपिंक शौचालय के नजदीक पुलिस को एकNew born baby मिला है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बतायाकि शुक्रवार की शाम थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर के पास स्थित पिंक शौचालय केनजदीक एक New born babyबच्चा लावारिस हालत पड़ा है जो रो रहा है।

New born baby

उन्होंने कहा कि सूचना के आधारपर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को Noida के सेक्टर 30 स्थित ‘चाइल्डपीजीआई’अस्पताल मेंभर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से मामलेकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कररही है।

Noida में मेट्रो स्टेशन के पास New born baby

Related posts

Leave a Comment