Mission Shakti 5.0 पर विशेष कॉन्फ्रेंस, डॉ. खुशबू सिंह ने बिखेरा जलवा

Mission Shakti 5.0

Mission Shakti 5.0 गौतमबुद्धनगर में महिला सशक्तिकरण पर विशेष कॉन्फ्रेंस, डॉ. खुशबू सिंह ने बिखेरा जलवा

नोएडा, 11 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश शासन के Mission Shakti 5.0 के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सेक्टर-108, नोएडा स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में महिला सुरक्षा को समर्पित एक जनपद स्तरीय विशेष कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विमला बाथम, पूर्व अध्यक्षा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, रहीं।

Mission Shakti 5.0
Mission Shakti 5.0

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, प्रभारी डीसीपी (महिला सुरक्षा) मनीषा सिंह, एडीसीपी (महिला सुरक्षा) पूनम मिश्रा, महिला पुलिस कर्मी, विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि, नागरिक, तथा शिक्षा, चिकित्सा और स्वयंसेवी संस्थानों से जुड़ी प्रतिष्ठित महिलाएं व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस का संचालन सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) प्रशाली गंगवार ने किया।

Mission Shakti 5.0
Mission Shakti 5.0

इस कार्यक्रम में आर्या फैशन्स की डॉ. खुशबू सिंह को मिशन शक्ति के तहत विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ. खुशबू सिंह ने “महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति” विषय पर अपने विचार साझा किए, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। उन्होंने इस अवसर को अपने लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा, “गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा मुझे इस मंच पर बोलने का अवसर देना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है।

Mission Shakti 5.0
Mission Shakti 5.0

” डॉ. खुशबू सिंह ने गौतमबुद्धनगर पुलिस और सभी सम्मानित व्यक्तियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनाया। उनके प्रेरणादायी विचारों ने उपस्थित लोगों में महिला सशक्तिकरण के प्रति नई जागरूकता और उत्साह जगाया।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।

इस तरह के आयोजन भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने का मिशन शक्ति का उद्देश्य पूर्ण हो सके।

Related posts

Leave a Comment