हरियाणा से कार में छिपाकर Liquor की तस्करी करने वाले एकव्यक्ति को द्वारका जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नवीन के रूप में हुई
है। उसकी कार से पुलिस ने 40 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस आरोपित के नेटवर्क का पतालगाने में जुटी है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ को अवैध Liquor की तस्करी एवंबिक्री में शामिल लोगों की धरपकड़ के काम में लगाया गया है। इस बीच स्पेशल स्टाफ टीम कोसूचना मिली कि कार में एक व्यक्ति हरियाणा से Liquor की तस्करी करता है।

Liquor
इस आधार पर ढिचाऊंकलां गांव के रास्ते में जाल बिछाकर पुलिस टीम ने कार चालक नवीन को गिरफ्तार किया। कार कीतलाशी में Liquor की 40 पेटी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि नवीन बेरोजगार है। वहहरियाणा से शराब लाकर द्वारका इलाके में बेचता था।
पुलिस टीम अब उसके नेटवर्क का पता लगानेमें जुटी है।
http://UP संभल में सुरक्षा के लिए 127 स्थानों पर लगाये जाएंगे 300 सीसीटीवी कैमरे
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm