नये नये आयाम से शिखर पर चमकने लगा है केएम अस्पताल

केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नये नये आयाम से सफलता के
शिखर पर चमकने लगा है। केएम इन दिनों गरीबों और आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों के लिए
वरदान साबित हो रहा,

विश्व स्तरीय इलाज में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर लोगों को नया जीवन
प्रदान कर रहा है। आगरा के शमशाबाद से लटकता हाथ लेकर यहां पहुंची बीना का सफल ऑपरेशन
करके उसे नया जीवनदान दिया है। केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने इस
सफलतापूवर्क ऑपरेशन को लेकर हड्डी विभाग की चिकित्सकीय टीम को बधाई दी है।


26 वर्षीय बीना पत्नी बबलू निवासी धींमशिरी शमशाबाद जिला आगरा का तीन साल पहले एक्सीडेंट में
उल्टा हाथ टूट गया था, हाथ टूटने के बाद डाक्टरों ने उसके हाथ में रॉड और तार डाल दिए थे लेकिन
कुछ समय बाद तार टूटने से हाथ लटक गया जिससे वह उल्टे हाथ से पूरी तरह से बेकार हो चुकी थी
,


बीना ने दिल्ली, आगरा, जयपुर दिखाया लेकिन सभी ने इलाज करने की मना कर दी थी, क्योकि केस में
जोखिम था। बीना का पति बबलू को उसके मामा द्वारा केएम हॉस्पिटल में सस्ते और अच्छे इलाज की
बात सुनने के बाद यहां पहुंची बीना ने हड्डी विभाग के प्रोफेसर डा. हर्षित जैन को दिखाया। हड्डी रोग
विभाग के प्रो. हर्षित, डा. मनी, डा. विश्वास, डा. उमंग, डा. शिवम ने आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते
हुए सफल ऑपरेशन किया। आज बीना अपने हाथ को हिला सकती है तथा भारी काम के अलावा सभी
कार्य कर रही है।


केएम सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के हड्डी विभाग के प्रोफेसर डा. हर्षित जैन ने बताया कि हमारे यहां
केएम हास्पिटल में बीना नाम की महिला मरीज पांच छह महीने पहले आई थी। ह्नम्यूरेस बॉन हाथ की
हड्डी का ऑपरेशन दो साल पहले कहीं और कराया था, लेकिन हाथ की हड्डी जुड़ी नहीं थी, हाथ में छड़
डली हुई थी

जो टूट गई थी तथा छड़ के साथ-साथ नसों में चोट और पस भी पड़ा हुआ था। इसके इलाज
के लिए इन्होंने बड़े अस्पतालों में दिखाया लेकिन आर्थिक तंगी और ऑपरेशन की जोखिम होने के कारण
सभी न मना कर दिया था। यहां पहुंचने पर बीना का सफलतापूर्वक इलाज के लिए ऑपरेशन में नई
तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए सफल ऑपरेशन किया गया है। आज बीना पूरी तरह से स्वस्थ है,
अपने हाथ से वह सभी कार्य कर रही है। ऑपरेशन में मौजूद रहे।

बीना ने बताया कि लटके हाथ से मैं लाचार हो चुकी थी, कई जगहों पर इलाज न होने से निराश हो गई
थी, केएम ने मुझे सहारा देते हुए कम से कम रेटों पर ऑपरेशन किया है आज मैं इस हाथ से सभी कार्य
कर रही हूं, मैं जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएमयू के कुलाधिपति को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने आर्थिक
तंगी से ग्रस्त लोगों के लिए सस्ता और बेहतर इलाज मुहैय्या करवा रखा है।

Related posts

Leave a Comment