मुंबई, अभिनेत्री एवं सांसदKangana Ranaut की Film Emergency कोआखिरकार सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। पिछले महीने कुछ सिख संगठनों ने फिल्म के दृश्यों औरसंदर्भों पर आपत्ति जताई थी और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। मामला हाई कोर्ट मेंगया। Kangana Ranaut ने कहा था कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन न मिल पाने की वजह से फिल्म कीरिलीज डेट टाल दी गई है। आखिरकार सेंसर बोर्ड ने तीन तरह के संदर्भों को फिल्टर करने और कुछऐतिहासिक शख्सियतों के मौखिक संवादों का प्रामाणिक संदर्भ देने की शर्त पर फिल्म को प्रदर्शितकरने की इजाजत दे दी है।
Kangana Ranaut की Film Emergency 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। हालाँकि, स्क्रीनिंग स्थगितकर दी गई क्योंकि फिल्म सेंसर बोर्ड के प्रमाणपत्र के बिना रिलीज़ नहीं हो सकती थी। अब सेंसरबोर्ड ने Film Emergency ‘ को यूए सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है, जिसके प्रदर्शन का रास्ता साफहो गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने की इजाजत देते समय निर्माताओं के सामने कुछशर्तें रखीं। इसमें सेंसर बोर्ड ने फिल्म से तीन तरह के कंटेंट को हटाने की शर्त रखी है।
Kangana Ranaut की Film Emergency
इसकेअलावा, सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और विंस्टन चर्चिलद्वारा दिए गए कुछ बयानों की प्रामाणिकता साबित करने के लिए कुछ तथ्यात्मक संदर्भ प्रस्तुतकरने का भी निर्देश दिया है।रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स को काटने के लिए कहा है। एक सीन में पाकिस्तानीसैनिक बांग्लादेशी विस्थापितों पर हमला करते नजर आ रहे हैं। विशेष रूप से एक दृश्य में सैनिकोंको एक शिशु का सिर काटते हुए दिखाया गया है और दूसरे में तीन महिलाओं का सिर काटते हुएदिखाया गया है।
इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने एक नेता की मौत के बाद फिल्म के सामने भीड़ द्वाराकी गई घोषणा पर भी आपत्ति जताई है और निर्माताओं को इसे बदलने का निर्देश दिया है। इसकेअलावा वाक्य में लिए गए उपनाम को भी बदलने के लिए कहा जाता है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma