Jaipur गैस टैंकर हादसा : चालक पुलिस के सामने पेश, एसआईटी पूछताछ करेगी

Jaipur में गैस टैंकर हादसे में शामिल चालक जयवीर सोमवार कोपुलिस के सामने पेश हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना की जांच कररहा विशेष जांच दल (एसआईटी) जयवीर से पूछताछ करेगा।उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला जयवीर (40) हादसे के समय टक्कर से होने वाले नुकसान कोभांपते हुए समय रहते ही गैस टैंकर से निकल गया था।एलपीजी से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिससे टैंकर के ‘नोजल’ टूट गए और उनसे
गैस का रिसाव होने लगा।

गैस रिसाव से लगी भीषण आग ने आसपास के 35 से अधिक वाहनों कोअपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। एसएमएस अस्पताल में18 घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।पुलिस के मुताबिक, जयवीर ने घटना के बाद दिल्ली में रहने वाले गैस टैंकर मालिक अनिल पंवारको फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर लिया।पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने कहा, “हम टैंकर चालक को तुरंत दोषी नहीं ठहरा सकते,क्योंकि ट्रक चालक ने उसके वाहन को टक्कर मारी थी। जब टैंकर चालक ने देखा कि वाहन के‘नोजल’ टूट गए, तो उसे लगा कि विस्फोट हो सकता है, क्योंकि अन्य चालक अपने वाहन चालू कररहे थे। इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए घटनास्थल से भाग गया।”

Jaipur गैस टैंकर हादसा


मामले में विस्फोट वाले दिन यानी 20 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी और अब टैंकर चालकसे पूछताछ की जा रही है।कुमार के अनुसार, टैंकर से टकराने वाले ट्रक के चालक की विस्फोट में मौत हो गई। उन्होंने बतायाकि जयवीर सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुआ।कुमार के मुताबिक, मामले की जांच कर रही एसआईटी जयवीर, पंवार और टैंकर कंपनी से वाहन कीस्थिति और चालक के कामकाजी इतिहास के बारे में पूछताछ करेगी।उन्होंने बताया कि जयवीर दुर्घटनास्थल पर मौजूद नौ चालकों में से एक था, जो भागने में सफलरहा।पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमेंलापरवाही से गाड़ी चलाना, लापरवाही से मौत का कारण बनना और जान को खतरे में डालकर चोटपहुंचाना शामिल है।

Related posts

Leave a Comment