Delhi में वाहन मालिकों को अब अपने वाहनों कीpollutionजांचकराने के लिए ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। Delhi पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल के बाद रेटबढ़ाने की सहमति पर अब सरकार ने नई दरें तय कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद Delhi में सभी pollution जांच केंद्रों के संचालकों ने नई दरें लागू कर दी है। दोपहिया वाहनों के लिएवाहन मालिकों को अब 15 रुपये, चार पहिया पेट्रोल वाहनों के लिए 35 रुपये और डीजल वाहनों केलिए 47 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।
Delhi पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने वाहन pollutionजांच केंद्रों के संचालन में बढ़ रही लागत की वजहसे शुल्क बढ़ाने की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर एसोसिएशन ने करीब 10 दिनों तक हड़तालकी थी। इसके बाद परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव से हुई वार्ता में आश्वासन मिलने के बाद 25जुलाई को हड़ताल खत्म कर दी गई। Delhi पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव बिबेक बनर्जी ने बताया कि Delhi के परिवहनविभाग की ओर से 20 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके बाद अगले दिन से नईदरें लागू कर दी गई है।
वाहनों की pollution जांच
उन्होंने बताया कि अब दोपहिया वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए 60 कीबजाय 80 रुपये, पेट्रोल के चार पहिया वाहनों के लिए 80 की बजाय 110 रुपये और डीजल वाहनोंकी जांच के लिए 100 रुपये की बजाय 140 रुपये शुल्क लेना शुरू कर दिया गया है। इस रकम में18 फीसदी जीएसटी अलग से जोड़ा गया है।जीएसटी के साथ अब pollution जांच शुल्कदोपहिया वाहन – 94.40 रुपयेपेट्रोल या सीएनजी के चार पहिया वाहन – 129.80 रुपयेडीजल के चार पहिया वाहन – 165.20 रुपये
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Cricket जगत से संन्यास लेने वाले Shikhar Dhawan के करियर के कसीदे गढ़े