नोएडा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। कोतवाली सेक्टर 24
अंर्तगत सेक्टर-22 में स्थित सी ब्लॉक मदर डेयरी के पास झुग्गियों में तीन भाई पटाखा फोड़ रहे थे।
इस दौरान हादसा हो गया। तीनों भाई पटाखा जलाने के दौरान झुलस गए।
आनन-फानन में परिजनों ने
तीनों बच्चों को सेक्टर-39 जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा
है। हालांकि दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। आए दिन
गौतमबुद्ध नगर पुलिस जिले के विभिन्न इलाकों से अभियान चला कर पटाखों की धरपकड़ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 10 बजे सेक्टर-22 के झुग्गी मदर डेयरी के
पास कूडे के ढे़र से बच्चों ने पटाखे इकट्ठा किए। उसके बाद पटाखा फोड़ने लगे। तभी तीनों भाई पटाखे
से लगी आग की चपेट में आकर गंभीररूप से घायल हो गए। सनीबा, मेहरबा और एहतेशाम का
अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनके हाथ और पैर झुलस गए हैं। घायल बच्चे पांच साल से कम उम्र
के हैं। बच्चो के पिता का नाम सरूद्दीन है।
जिस तरह से हादसा हुआ, बच्चों को ज्यादा नुकसान हो
सकता था, गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया।