हरियाणा से पानी नहीं छोड़ा गया तो एक-दो दिन में Delhi में होगा बड़ा जल संकट : आतिशी

Delhi

हरियाणा से पानी नहीं छोड़ा गया तो एक-दो दिन में Delhi में होगा बड़ा जल संकट : आतिशी की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंहको एक बार फिर पत्र लिखकर कहा है कि यदि पड़ोसी राज्य हरियाणा से पानी नहीं छोड़ा गया तो एक-दो दिन में Delhi में होगा बड़ा जल संकट : आतिशी के लिए अतिरिक्त पानी नहींछोड़ता है तो राष्ट्रीय राजधानी को “अगले एक-दो दिन में बड़े जल संकट का सामना करना पड़ेगा”।आतिशी ने पत्र में लिखा, “पिछले कुछ दिनों से हरियाणा मुनक नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ रहाहै। इसके परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय राजधाना के लोगों को अनुचित कष्ट उठाना पड़ रहा है।”

पत्र मेंकहा गया है कि मई 2018 में अपर यमुना रिवर बोर्ड की 53वीं बैठक में हुए समझौते के अनुसार,मुंडक नहर के जरिये हरियाणा से पानी नहीं छोड़ा गया तो एक-दो दिन में Delhi में होगा बड़ा जल संकट : आतिशी को 1,050 क्यूसेक (56.8 करोड़ गैलन प्रतिदिन) पानी दिया जाना था।रास्ते में पानी के नुकसान को देखते हुए 1,013 क्यूसेक (54.8 करोड़ गैलन प्रतिदिन) पानी हरियाणा से पानी नहीं छोड़ा गया तो एक-दो दिन में Delhi में होगा बड़ा जल संकट : आतिशीपहुंचना चाहिये।मंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली के बवाना में, जहां मुंडक नहर का पानी केंद्रशासित प्रदेश मेंप्रवेश करता है, इसकी मात्रा मापी गई थी।

अपर यमुना रिवर बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताहइन फ्लो मीटरों की जांच की थी। गर्मी के समय में भी बवाना में हरियाणा से पानी नहीं छोड़ा गया तो एक-दो दिन में Delhi में होगा बड़ा जल संकट : आतिशीको मिलने वाले पानी कीऔसत मात्रा 980 से 1,030 क्यूसेक के बीच होती है। लेकिन इस बार इसकी मात्रा 840 क्यूसेक तकघट गई है।उन्होंने बताया कि इतनी कम मात्रा में पानी मिलने सेहरियाणा से पानी नहीं छोड़ा गया तो एक-दो दिन में Delhi में होगा बड़ा जल संकट : आतिशी के सात जल शोधन संयंत्र यहां केलोगों के लिए प्रयाप्त मात्रा में जल शोधन करने में समर्थ नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि यदि हरियाणाआज ही पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ता है तो अगले एक-दो दिन में दिल्ली में बड़ा जल संकटहोगा। आतिशी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से दिल्ली के लिए मुंडक नहर में कम से 1050 क्यूसेकपानी छोड़ने का अनुरोध किया।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://नोएडा : एसी में शॉर्ट सर्किट से कार में लगी AAG, चालक ने कूदकर बचाई जान

Related posts

Leave a Comment