Delhi में जल संकट
Delhi में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने दिल्ली विधानसभाअध्यक्ष से मामले पर चर्चा करने के लिए विशेष सत्र की मांग की है। विधानसभा में मुख्य सचेतकअजय महावर की ओर से इस बाबत एक पत्र स्पीकर रामनिवास गोयल को भी लिखा गया है। अजयमहावर ने स्पीकर रामनिवास गोयल को पत्र लिखकर मांग की है कि Delhi में भीषण जल संकटगहराया हुआ है। इसलिए इस मामले पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जानाचाहिए।
बीजेपी नेता अजय महावर ने विधानसभा अध्यक्ष को याद दिलाया कि अक्सर विधानसभा का विशेषसत्र गैर जरूरी मुद्दों पर भी बुलाया जाता रहा है। मसलन ‘फिल्मों पर चर्चा और Delhi पुलिसकमिश्नर पर चर्चा’ के विषय पर यह सत्र बुलाए जाते रहे हैं। इसलिए प्रदेश की जनता से जुड़े इसज्वलंत मुद्दे पर भी विशेष सत्र को बुलाया जाना बेहद जरूरी है। सरकार दूसरे के सिर पर ठीकराफोड़ रही है, जबकि 50 फीसदी लीकेज के समाधान पर कोई काम नहीं कर रही है।
Delhi विधानसभा में मुख्य सचेतक ने कहा कि दिल्ली का ज्वलंत मुद्दा पानी है और इसमेंचर्चा के लिए जल बोर्ड के साथ-साथ मंत्रालय के सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाया जाए।उधर, जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें आरोप लगाया था किहरियाणा की वजह से यमुना का जलस्तर पिछले एक सप्ताह में कई फीट नीचे आ गया है।
उन्होंने बताया था कि वजीराबाद बैराज पर 2 जून से यमुना में लगातार पानी का स्तर कम होरहा है जो 671.3 फीट से घटकर 7 जून को 669.7 फीट पहुंच गया।
बता दें कि Delhi सरकार पानी की कमी को लेकर हरियाणा पर लगातार हमले कर रही है।सरकार का आरोप है कि हरियाणा, दिल्ली के हिस्से का पर्याप्त पानी यमुना नदी में नहीं छोड़रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली के तमाम इलाकों में पानी की कमी पैदा हो गई। इस कमी को पूराकरने के लिए Delhi हिमाचाल प्रदेश से 50 एमजीडी पानी मांग रहा है, जिसको लेकर सुप्रीम
कोर्ट भी निर्देश दे चुका है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://नोएडा : एसी में शॉर्ट सर्किट से कार में लगी AAG, चालक ने कूदकर बचाई जान