Greater noida -illegal रूप से चल रहा Hospital सील

Greater noida, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर Greater noida वेस्ट मेंillegal रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर दिया। संचालक बिना पंजीकरण के अस्पताल कासंचालन कर रहा था। उसके पास फायर एनओसी और मेडिकल बायोवेस्ट के निस्तारण आदि की कोईसुविधा नहीं थी। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैस
लाल के नेतृत्व में गौर सिटी-2 के पास सरस्वती अस्पताल पर छापेमारी की। संचालक के पासअस्पताल चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति नहीं थी।

उसने विभाग में पंजीकरण नहींकराया था। इसके अलावा अस्पताल में फायर की व्यवस्था भी नहीं थी और न ही अग्निशमन विभागकी एनओसी थी। आरोपी संचालक लंबे समय से 20 बिस्तरों का अस्पताल चला रहा था। पूर्व में भीसंचालक को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो बार नोटिस जारी किया गया। साथ ही, अग्निशमनविभाग ने भी बीते दिनों संचालक को नोटिस जारी किया था। पहले भी दो बार टीम छापेमारी के लिएअस्पताल पहुंची थी, लेकिन संचालक अस्पताल बंद कर देता था।

शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके सेस्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल को सील कर दिया। छापेमारी करने वालीटीम में शरद अस्थाना और राकेश ठाकुर भी मौजूद रहे। बताया गया कि झोलाछाप व illegal रूप सेसंचालित अस्पताल, नर्सिंग होम व लैब के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान चल रहा हैं,

अबतक 10 से अधिक अस्पतालों के खिलाफ सील व नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है।

Delhi में 3.3 करोड़ रुपये की cocaine जब्त, दो नाइजीरियाई नागरिक और टैक्सी चालक गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment