Noida Stadium और सेक्टर-62 के चारों ओर आज दोपहर से वाहन नहीं चलेंगे

Noida, सेक्टर-21ए Noida Stadium और सेक्टर-62 में शनिवार को दशहराकार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ऐसे में इन सेक्टर के चारों ओर की सड़कों पर दोपहर से वाहननहीं चलेंगे। यह व्यवस्था देर रात तक लागू रहेगी। वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से जानाहोगा। कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ पास वाले लोग वाहन ले जा सकते हैं। इसको लेकर यातायात पुलिस
ने योजना तैयार कर ली है। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लोग दशहरे के दिनयातायात से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क करसकते हैं।

कोई भी वाहन निर्धारित पार्किंग से दूसरी जगह सड़क पर खड़े नहीं होने दिया जाएगा।यातायात प्रभावित होते ही वाहन को क्रेन से उठा लिया जाएगा। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया किदोनों जगह व्यवस्था संभालने के लिए करीब 100 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाईगई है। निर्धारित कार्यक्रम स्थल के आसपास इस दौरान अगर कोई साप्ताहिक बाजार लगता है तोवह पूरी तरह बंद रहेगा।नोएडा स्टेडियम के आसपास के रास्तों से इस तरह वाहन निकल सकेंगे-सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे की ओर से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर होकर जाने वालायातायात सेक्टर-10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा,एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।

  • वैल्यू बाजार, सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 की ओर आने वाला रास्ता बंद रखा जा सकता है।वाहनों सेक्टर-59 तिराहे और मामूरा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ सकता है।
  • सीडेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ अपार्टमेंट की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित कियाजा सकता है। ये वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी होते हुए वाहन चालक गंतव्य तक जा सकेंगे।-पीएमओ अपार्टमेंट की ओर से सीडेक सी-32 कंपनी की ओर जाने वाले वाहन बंद किए जाएंगे।

Delhi में 3.3 करोड़ रुपये की cocaine जब्त, दो नाइजीरियाई नागरिक और टैक्सी चालक गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment