नोएडा में international ganja smuggler गिरोह के 3 बदमाशों से 22 लाख का गांजा बरामद

नोएडा, international ganja smuggler के तीन बदमाशों को सीआरटी/स्वाट-2 टीम और थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस के एक संयुक्त प्रयास से आज गिरफ्तार कर 60 किलो गांजाबरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत बाजार में करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है।

पूछताछके दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी उड़ीसा प्रांत से तस्करी करके गांजा लाने के बादबदमाश दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बेचने का काम कर रहे थैपुलिस उपायुक्त अपराध शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सीआरटी/स्वाट-2 टीम और थानाएक्सप्रेसवे पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-168 के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार कियाहै।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम पंकज नेगी पुत्र सोहन सिंह निवासी जनपदअल्मोड़ा उत्तराखंड उम्र 28 वर्ष, विशाल सिंह पुत्र परमानंद सिंह निवासी जनपद छपरा बिहार उम्र 27वर्ष तथा गोलू कुमार पुत्र रविंद्र सिंह निवासी जनपद छपरा बिहार उम्र 25 वर्ष है।उन्होंने बताया कि इनके पास से 6 बैग बरामद हुए है। जिसमें 60 किलो गांजा रखा हुआ था।

उन्होंनेबताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग उड़ीसा प्रांत से गांजातस्करी करके लाते हैं। तथा इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों केअनुसार ये लोग यहां के विभिन्न कॉलेज, स्कूल और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भीगांजा सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है।

international ganja smuggler


उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस पूरे गैंग का सरगना गोलूकुमार है। गोलू कुमार पहले भी अपराध में जेल जा चुका है, जेल से छूटने के बाद यह पुनः बिहारजाकर एवं अपना दूसरा संगठन बनाकर अपराध में संलिप्त हुआ। गोलू के द्वारा बताया गया कि वेलोग एक साथ ट्रक आदि में माल न लाकर छोटी-छोटी मात्रा में ट्रेन व बस के माध्यम से अवैधगाँजा छुपाकर जगह-जगह सप्लाई करते हैं।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma


गोलू ने पूछताछ पर बताया कि यह गांजा तनकू, उडीसा व आन्ध्रप्रदेश बार्डर से लाते हैं। यह गांजाउच्च क्वालिटी का है जिसे कई महीनांे तक सुखाने के बाद इसे बाजार में बेचने के लिये लेकरनिकलते हैं। उन्होंने बताया कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर इनके गैंग से जुड़े अन्य लोगों कीभी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment