सैक्टर 56 RWA ,Nayabas सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड के सहयोग से लोकार्पण

नोएडा।आज सैक्टर 56 RWA. द्वारा Nayabas सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड के सहयोग से नवीनीकृत सैक्टर के प्रवेश द्वार का लोकार्पण नोएडा प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक सिविल विजय रावल, उपमहाप्रबंधक स्वास्थ्य एस पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक केबी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक डोरीलाल वर्मा आदि अधिकारियों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर RWA अध्यक्ष संजय मावी एवं महासचिव जीके बंसल की अगुवाई में समस्त RWA. टीम की ओर से Nayabas सोसाइटी का धन्यवाद किया गया।Nayabas सोसाइटी के अध्यक्ष हरीश जुगरान एवं सचिव केसी सक्सेना द्वारा भविष्य में भी सैक्टर के विकास एवं सैक्टर निवासियो की सुविधा हेतु सदैव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

RWA

इस अवसर पर RWA कार्यकारिणी से कोषाध्यक्ष विक्रम चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष हरीश सभरवाल, संयुक्त सचिव श्रीमती अलका सूद, डी के गुप्ता, ओमपाल राठौर, नकुल मित्तल और गणमान्य निवासी जेएम सेठ, अमीर सिंह यादव, लक्ष्मण सैनी आदि उपस्थित रहे।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://नोएडा के Logix Mall में लगी आग

Related posts

Leave a Comment