लखनऊ से लखीमपुर तक flood का कहर, सैकड़ों मकान चपेट में; 500 से अधिक लोग फंसे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रहीहै, जिसके चलते कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। लखनऊ, गोंडा, लखीमपुर, बरेली, बस्ती में लोगflood से प्रभावित हैं। इसके अलावा बहराइच, श्रावस्ती और पीलीभीत भी floodकी चपेट में है।बताया जा रहा है कि गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।


नवाबगंज क्षेत्र में पानी भरना शुरू हो गया है। इसके अलावा flood की स्थिति को देखते हुए ढ़ेमवाघाट रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। तरबगंज इलाके के अइली में कई जगहों पर कटान हुआहै।वहीं, लखीमपुर के पलिया में बाढ़ के पानी से लोगों में दहशत का माहौल है। पलिया हाईवे पर floodका पानी आने से हाईवे को बंद किया गया है। इसके साथ ही मैलानी-पलिया रेलवे ट्रैक तेज बहाव मेंकट गया है। उधर, बरेली में नदियों के उफान पर होने से 94 गांव में flood की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि बरेली में लगभग छह मकान बारिश की वजह से जमींदोज हो गए हैं। इसके साथ हीबहेड़ी के 32 गांव, फरीदपुर के 26 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं, नवाबगंज के 24 गांव, मीरगंज के12 गांव में flood का पानी घुस आया है। बरेली में flood से नवाबगंज और भुता के कई गांव जलमग्नहैं।


उधर, बस्ती में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बस्ती जिले के विक्रमजोत में एकदर्जन गावों में सरयू का पानी घुस आया है। ऐसा ही हाल श्रावस्ती का भी है, श्रावस्ती के जमुनहा,इकौना क्षेत्र में लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इकौना के कई मार्ग जलमग्न हैं और माधवपुर घाट मार्ग भीपूरी तरह से कट गया है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Hathras incident : एसआईटी की रिपोर्ट में आयोजकों समेत अधिकारियों को दोषी ठहराया गया

Related posts

Leave a Comment