Gang Rape
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला मुख्यालय पर आयुक्त कार्यालय परिसर मेंमंगलवार को Gang Rapeमामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर एक woman पानी कीटंकी पर चढ़ गयी, करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद समझा बुझाकर युवती को नीचे उतारा गया।पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
woman ने आरोप लगाया कि उसके साथ हुए Gang Rape के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नकरके दर्ज कराए गए मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट प्रेषित कर दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने यहां बताया कि मंगलवार को पीड़ित लड़की अपनेमाता-पिता के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने जिला मुख्यालय पर आई थी।
रावत ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अभियुक्तों को पुलिस द्वारा बचाए जाने का आरोप लगातेहुए पीड़ित लड़की मंडलायुक्त कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई।घटना की सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और करीबतीन घंटों के प्रयासों के उपरांत प्रकरण में समुचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर युवती को
नीचे उतारा।
एएसपी ने बताया कि जिले के नवाबगंज थाने में दिसंबर 2023 में महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराईथी, जिसमें कहा गया था कि वह घुमंतू प्रजाति की महिला होने के कारण इधर-उधर भ्रमण करते हुएअपना डेरा लगाया करती है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में उसका डेरा नवाबगंज थाना क्षेत्र के लमती लोलपुर गांव में है। एकदिसंबर 2023 की सुबह वह अपनी पुत्री और बहू के साथ शौच के लिए निकली थी कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तीन सगे भाई उमेश (24), दुर्गेश (22) तथा कुंदन (18) आ गए औरकट्टे की नोक पर मेरी बेटी को उठा कर ले गये तथा उसके साथ Gang Rape किया।
एएसपी ने बताया कि अदालत के आदेश पर तीनों सगे भाइयों के खिलाफ नाबालिग लड़की काअपहरण कर Gang Rape का अभियोग दर्ज किया गया।विवेचना के दौरान शिकायत की पुष्टि न होने पर प्रकरण में अंतिम रिपोर्ट लगा दी गई, वहींनवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि अब महिला पुलिस प्रशासन पर दबावबनाने के उद्देश्य से अनुचित साधन का इस्तेमाल कर रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Hathras incident : एसआईटी की रिपोर्ट में आयोजकों समेत अधिकारियों को दोषी ठहराया गया