UP के Hathras जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान हुईincident की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी रिपोर्ट में आयोजकों,अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है जिसके आधार पर राज्य सरकार ने मंगलवार को संबंधित उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया है।
एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

Hathras incident
बयान में एसआईटी की जांच के तथ्यों को सार्वजनिक किया गया है, जिसके अनुसार जांच समिति ने incident में साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है और कार्यक्रम आयोजक तथा तहसील स्तरीयपुलिस तथा प्रशासन को भी दोषी पाया है।
एसआईटी की संस्तुति पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, निरीक्षक, चौकी प्रभारी को अपने दायित्व केनिर्वहन में लापरवाही के जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया है।
Hathras जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोलेबाबा’ के सत्संग में मची incident में 121 लोगों की मौत हो गई थी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Hathras incident : एसआईटी की रिपोर्ट में आयोजकों समेत अधिकारियों को दोषी ठहराया गया