असम में आठ करोड़ रुपये का drugs जब्त, दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि राज्य के कार्बीआंगलोंग जिले में पुलिस ने आठ करोड़ रुपये मूल्य की ‘याबा’ गोलियां जब्त कीं और दो लोगों कोगिरफ्तार किया है।शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘कार्बी आंगलोंग पुलिस द्वारा चलाए गएdrugs विरोधी अभियान के तहत, दिल्लई प्वाइंट पर एक वाहन को रोका गया। इस वाहन सेआठ करोड़ रुपये मूल्य की 40,000 ‘याबा’ गोलियां जब्त की गईं।’


उन्होंने आगे बताया कि मादक पदार्थ के परिवहन के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।‘याबा’ गोलियों में नशीला उत्तेजक drugsर्थ मेथैम्फेटामाइन और कैफीन होता है।मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में असम पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://असम में आठ करोड़ रुपये का drugs जब्त, दो गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment