जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में दोनों महान विभूतियों के चित्रों का
अनावरण करते हुए पुष्पांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री कोई
साधारण व्यक्ति नहीं है।
यह दोनों एक विचार हैं, जिसे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में गांधी
विचारधारा एवं लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि वह सादगी के एक उदाहरण हैं।
उन्होंने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया। सादा जीवन उच्च विचार ही दोनों महापुरुषों की
एक भारत में पहचान है।