राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को बूंदाबांदी हुई। हालांकि,तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के चलते उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग काअनुमान है कि गुरुवार को भी अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्लीके ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही हल्के बादलों की आवाजाही लगी रही।
बीच-बीच में धूप निकलनेके चलते लोगों को गर्मी और उमस का भी सामना करना पड़ा। दिन में दो बजे के बाद कई जगहों
पर घने बादल छा गए। इस दौरान पालम, लोधी रोड और रिज जैसे इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई,लेकिन तापमान ज्यादा होने और नमी की मात्रा बढ़ने के चलते लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली।इस दौरान सफदरजंग में अधिकतम तामपान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्यसे दो डिग्री ज्यादा है।
हल्की बूंदाबांदी के चलते दिल्ली के लोगों को भले ही गर्मी से राहत नहींमिल रही
न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्रीज्यादा है। यहां पर अर्द्रता का स्तर 81 से 65 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है किगुरुवार को भी आसमान में बादलों की मौजूदगी लगातार बनी रहेगी। इस दौरान कहीं हल्की और कहींमध्यम बारिश भी हो सकती है। हवा की गति दस किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।हवा संतोषजनक श्रेणी में : हल्की बूंदाबांदी के चलते दिल्ली के लोगों को भले ही गर्मी से राहत नहींमिल रही है,
लेकिन दिल्ली की हवा में मौजूद प्रदूषक कण काफी हद तक साफ हो गए हैं। केन्द्रीयप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 अंक पररहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायुगुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma