Uttarakhand के Rudraprayagमें कोटेश्वर के पास road accident खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 4 घायल

Rudraprayag, Uttarakhand में गुरुवार को Rudraprayagके चोपता-डूंगरी मोटर मार्ग परकोटेश्वर के पास एक दर्दनाकroad accident हुआ। एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जागिरी, जिसमें कार सवार 6 लोगों में से 2 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य लोगघायल हो गए। एसडीआरएफ ने सभी घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेजा है,

जहां चारोंघायलों का इलाज चल रहा है। साथ ही मृतकों के शव भी एसडीआरएफ ने खाई से बाहर निकाल करपोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए हैं।

इस हादसे में मरने वाले और घायल सभी एक हीपरिवार के बताए जा रहे हैं। सभी मृतकों और घायलों की पहचानRudraprayag के डूंगरी गांव के निवासीके रूप में हुई है।गुरुवार को रुद्रप्रयाग जिले के कोटेश्वर के पास चोपता-डूंगरी मार्ग पर एक कार अचानक अनियंत्रितहोकर खाई में जा गिरी। जब ये हादसा हुआ तब कार में 6 लोग सवार थे जो एक ही परिवार के थे।जिसमें इस गाड़ी में 4 महिलाएं और 2 पुरुष थे।

Uttarakhand के Rudraprayagमें कोटेश्वर के पास road accident खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 4 घायल

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उन्हें आपदा कंट्रोलरूम से सूचना मिली कि कोटेश्वर के पास चोपता-डूंगरी मार्ग पर एक वाहन 150 मीटर गहरी खाई मेंगिर गया है। इसके बाद तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्यशुरू किया।एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मुश्किल से रस्सी के सहारे खाई में उतर कर स्ट्रेचर की मदद से हादसे
में घायल 4 लोगों को बाहर निकाला।

जब एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी थी तब तक 2महिलाओं की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद टीम ने उन मृतक महिलाओं के शव को भी खाई सेबाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। इस हादसे में देवेश्वरी देवी (45 वर्ष), पूजा (27) वर्षगंभीर रूप से घायल हुई हैं जबकि पुरुषों में जीत पाल (50 वर्ष), बुद्धि लाल (70 वर्ष) गंभीर रूप से
घायल हैं।

कल्पेश्वरी (58 वर्ष) और आरती (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Uttarakhand के Rudraprayagमें कोटेश्वर के पास road accident खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 4 घायल

Related posts

Leave a Comment